अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के खिलाफ अजय राय है मुख्य गवाह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के खिलाफ अजय राय है मुख्य गवाह


विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) की अदालत ने अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे में अहम गवाह पूर्व विधायक अजय राय को गवाही देने के लिए कोर्ट में आने को लेकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आदेश पुलिस कमिश्नर वाराणसी को दिया है।

 
अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे में मऊ के चर्चित विधायक मुख्तार अंसारी आरोपित हैं। अजय राय ने मुख्तार अंसारी से जान का खतरा होने की बात कहते हुए अदालत में आने-जाने के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की अदालत से अपील की थी।

अदालत ने इस मुकदमे में अगली सुनवाई के लिए 15 जनवरी की तिथि निर्धारित की है। 

आरोपित मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा की जेल में निरुद्ध हैं।

बता दें की अवधेश राय की वर्ष 1991 में महामंडलनगर,लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

इस हत्याकांड के प्रमुख गवाह अजय राय का अदालत में बयान दर्ज होना है। 

अब तक इस मुकदमे की सुनवाई इलाहाबाद की अदालत में चल रही थी किन्तु अब इसकी सुनवाई यहां की विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) की अदालत में की जाएगी।

No comments