पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने घर पहुंचकर बिपिन को दी बधाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने घर पहुंचकर बिपिन को दी बधाई


संत कबीर नगर मेहदावल विकासखंड के ग्राम पंचायत नंदौर निवासी बिपिन जायसवाल का जिले में प्रथम आगमन पर लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया तथा जनपद का नाम राष्ट्रीय पटल पर ऊँचा करने के लिए उन्हें धन्यवाद/शुभकामनाएं भी दी उल्लेखनीय है कि नंदौर निवासी विनोद जायसवाल के बड़े सुपुत्र बिपिन जायसवाल को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ युवा सम्मान "स्वामी विवेकानंद युवा सम्मान" से बुधवार को लखनऊ में  सम्मानित किया गया था जिससे जनपद के लोगो मे काफी खुशी थी बिपिन के गृह जनपद पहुचने पर लोगो ने फूल मालाओं तथा गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया

क्षेत्रीय युवाओं के लिए आइकॉन हैं बिपिन 

अपने वैज्ञानिक नवाचार के लिए क्षेत्र के लोगों में युवा वैज्ञानिक के नाम से पहचाने जाने वाले बिपिन जायसवाल युवाओ को विज्ञान के प्रति काफी जागरूक किया हैं कई युवा  इनसे प्रेरणा पाकर नवाचार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं

No comments