एनडीटीवी पत्रकार कमाल खान के निधन से पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एनडीटीवी पत्रकार कमाल खान के निधन से पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गाजीपुर ने की शोक सभा। 

गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गाज़ीपुर की तरफ से एक शोक सभा का आयोजन लंका स्थित गेट नंबर 4 के सामने कार्यालय

पर सम्पन्न हुई।शोक सभा मे एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के शुक्रवार की सुबह हुई अचानक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का शोक व्यक्त किया गया।वक्ताओं ने कहा कमाल खान का अचानक जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति हुई है।कमाल खान का खबर करने का अंदाज उनको औरो से अलग करता था।लगभग तीन दशकों से टीवी पत्रकारिता से जुड़े कमाल खान के देश ही नही वरन विदेशो में भी प्रशंसक थे।कमाल खान अपने पीछे परिवार में पत्नी रुचि और बेटा अमन को छोड़ गए है।उनके निधन पर कई राजनेताओ ने दुःख जताया है।
इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,प्रभाकर सिंह,अभिषेक कुमार सिंह,अमरजीत रॉय,फूलचंद सिंह, इकरार खान,जावेद खान,आनंद कुमार,सुनील गुप्ता,प्रेम शंकर सिंह,सुशील कुमार,जय प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।


No comments