ऑनलाइन नामांकन हेतु वेव लिंक उपलब्ध-उप जिला निर्वाचन अधिकारी
संत कबीर नगर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने हेतु जनपद में अवस्थित 312-मेंहदावल, 313 खलीलाबाद तथा 314-धनघटा(अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन द्वारा ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करने हेतु अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई गयी हैं। ऑनलाइन नामांकन हेतु वेव लिंक https://suvidha.eci.gov.in/login पर उपलब्ध है, ऐसे अभ्यर्थी जो ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते है, वे उपरोक्त लिंक के माध्यम से नामंाकन पत्र प्रवृष्ट कर सकते है एवं उसका प्रिन्ट निकाल कर प्रारूप-1 में रिर्टनिंग ऑफिसर द्वारा निर्गत सूचना इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल कर सकते है। उन्होंने बताया कि उक्त लिंक के माध्यम से ऑनलाइन नॉमिनेशन भर कर एवं प्रिन्ट आउट को नोटराइजेशन के पश्चात रिर्टनिंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल कर सकते है। ऑनलाइन पद्धति से नामांकन भरने के उपरान्त जमानत धनराशि को भी ऑनलाइन जमा करने का प्राविधान किया गया है। इस हेतु नामांकन पत्र सफलतापूर्वक submit करने के उपरान्त जमानत धनराशि जमा करने हेतु विकल्प pay लिंक दर्शित होगा, जिस पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। अभ्यर्थी उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अन्तर्गत निकट रूप से ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा कर सकते है।
Post a Comment