तुलसीपुर विधानसभा में भाजपा की तिकड़ी से विपक्षी पार्टियों को रहना होगा सावधान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

तुलसीपुर विधानसभा में भाजपा की तिकड़ी से विपक्षी पार्टियों को रहना होगा सावधान

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


बलरामपुर  तुलसीपुर विधानसभा में भाजपा की तिकड़ी से विपक्षी पार्टियों को रहना होगा सावधान लेकिन इन योद्धाओं की तुलसीपुर विधानसभा के चुनाव में होगी कठिन परीक्षा साबित करना होगा आपने राजनीतिक रसूख को आपको बता दें कि अगर हम तुलसीपुर विधानसभा के राजनीति की चर्चा करेंगे तो भले ही आपको यह लग रहा हो.कि  तुलसीपुर विधानसभा से विधायक या भाजपा के प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे और पूरा मैनेजमेंट उन्हीं का होगा लेकिन अगर आप राजनीति की गहराई में जाएंगे तो तुलसीपुर विधानसभा में भाजपा के पास  एक नहीं तीन-तीन  किंग मेकर है आपको बता दें कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है इनमें दो ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपने पार्टी के माध्यम से जनता की सेवा की है इनमें से पहला नाम तुलसीपुर के महंत मिथिलेश दास जी की है आपको बता दें कि गोरखपुर मठ होने की वजह से शासन सत्ता में मिथिलेश दास की हनक देखने को मिली है किसी गरीब को आवास  दिलाना हो या फिर किसानों की समस्याएं हो तुलसीपुर के महंत ने अपने जनता दरबार मे  पिछले 5 सालों में हजारों लोग सेवा की है इतना ही नहीं अपने मठ के माध्यम से हजारों गरीबों के बच्चों की शादियां भी कराई है लेकिन देखना यह होगा कि क्या विधानसभा चुनाव में बात मिथिलेश दास जी भाजपा के पछ मे चुनाव प्रचार में खुलकर भाग लेते हैं कि नहीं  अगर उन्होंने तुलसीपुर विधानसभा में भाजपा के  प्रचार अभियान को  संभाला तो वह खुद बाजी पलटने में सक्षम हैं बात करते हैं दूसरे योद्धा की और वह है भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह आपको बता दें कि प्रदीप सिंह वैसे तो पूरे जिले की कमान संभाले हुये हैं लेकिन उनका गृह जनपद तुलसीपुर है अपने गृह जनपद में वो काफी मजबूत हैं उनकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत के चुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े सूरमावो को करारी हार का सामना करना पड़ा था तो उन्हीं के बीच में उन्होंने जिला पंचायत सदस्य मे बड़ी जीत  दर्ज करके यह  दिखा दिया थी की तुलसीपुर विधानसभा  में उनकी  पकड़ बहुत मजबूत है आपको बता दें कि तुलसीपुर  विधानसभा में पिछले 5 सालों में प्रदीप सिंह ने भी काफी काम किया है ऐसे में अगर वह  फरनट  लाइन में आकर  भाजपा का प्रचार करते हैं तो भाजपा की जीत काफी आसान होगी अब बात करते हैं तीसरी योद्धा की आपको बता दें कि तुलसीपुर विधानसभा में सबसे कम उम्र में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद पाने वाली आरती तिवारी की पहचान अब सिर्फ बलरामपुर में ही नहीं है पूरे देश में उनकी पहिचान  हो चुकी आपको बता दें कि आरती तिवारी का अभी जनता में जनाधार  ना हो लेकिन बलरामपुर जिले में उनकी लोकप्रियता काफी है अगर वह बेटियों और महिलाओं के बीच में जाएंगी तो आधी आबादी के वोट को अपनी पार्टी मे ला  सकती हैं इसके अलावा उनके प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उनके चाचा श्याम मनोहर तिवारी भी राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं अपने भी अपने  क्षेत्र में वह भी मजबूत पकड़ रखते हैं ऐसे में अगर इन तीनों योद्धाओं ने चुनाव की कमान संभाल ली तो भाजपा की राह बेहद आसान होगी अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय अपने योद्धाओं का किस रूप में उपयोग करती है इसके अलावा इन योद्धाओं को चुनाव में कठिन परीक्षा देनी होगी

No comments