आशा माता मंदिर गणेश चौक पर भंडारे का आयोजन किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आशा माता मंदिर गणेश चौक पर भंडारे का आयोजन किया


कानपुर, आशा माता मंदिर गणेश चौक झकर कटी चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में सुरेश अवस्थी भाजपा से आर्य नगर प्रत्याशी का पहल सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय त्रिवेदी अज्जू एवं महामंत्री पीयूष तिवारी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। राहगीरों ने भंडारे का आनंद लिया सुबह से ही संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भोजन की तैयारियों में लग गए थे हजारों लोगों ने अपने पेट की आग को शांत किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अजय त्रिवेदी ने कहा कि पहल सामाजिक सेवा संस्थान गरीबों की मदद गार, उनके दुखों में सदैव कंधे से कंधा जोड़कर कार्य करती रहेगी है महामंत्री पीयूष तिवारी ने कहा दुखियों का सहारा बनना गरीब की पेट की आग बुझाना पुण्य का कार्य है ईश्वर भी साथ देता है मैं तो अकेले चला था रास्ते में लोग मिलते गए कारवां बनता गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय द्विवेदी महामंत्री पीयूष तिवारी राजेश्वर दयाल त्रिपाठी जितेंद्र गुप्ता प्रवीण अवस्थी शिवा गुप्ता राकेश तिवारी त्रिपाठी एवं समस्त क्षेत्रीय के लोग उपस्थित रहे।

No comments