पीड़ित परिवार से प्रसपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पीड़ित परिवार से प्रसपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात


कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का एक प्रतिनिधिमंडल रात्रि रात 8:30 बजे  गोपालपुर थाना साढ कानपुर नगर पहुंचा जहां पर पीड़ित परिवार जनों व बूढी  मा  से मिला बूढ़ी मां वह मौजूद परिवार जनों ने बताय कि अरुण कुमार गुप्ता उर्फ तन्ने जो पेशे से व्यापारी थे   दिनांक  5  जनवरी 2022 को रात्रि 11:00 बजे गेहूं चोरी हो जाने के कारण थाना साढ़ पर दिनांक 6 जनवरी 2022 को प्रातः 8. बजे थाना साढ पर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने आवेदन पत्र दिया था जहां पर थाना प्रभारी ने अभियुक्तों के कहने पर पीड़ित को ही थाने पर पीटा गया  पूरा  दिन थाने पर बैठा रखा और रात्रि 6:00 बजे अपनी जीप  पर बैठा कर अरुण गुप्ता के निवास गोपालपुर गाँव छोडा और गांव में भी चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार  ने कई हाथ मारे थे दिनांक 7 जनवरी 2022को पुनः प्रातः 9:00 पीड़ित अरुण कुमार गुप्ता आवेदन पत्र लेकर थाना प्रभारी राजकुमार के पास पहुंचे  जहां पर अरुण कुमार गुप्ता को थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी मरणासन अवस्था में थाने के पीछे फेंक दिया घर के लोग बेटा हर्षित गुप्ता व हरदयाल यादव  दोपहर करीब 3:00 बजे जब पहुंचे थाने पर जानकारी की तो थाने के अंदर ना देख कर जब थाने के पीछे पहुंचे तो अरुण कुमार गुप्ता मृत्यु पड़े थे तुरंत थाना प्रभारी को बताया थाना प्रभारी अपनी जीभ में लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी ने डेड बॉडी लेकर सीधे पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच गए पीड़ित परिवार व बुजुर्ग मां का रो रो कर बुरा हाल है अरुण गुप्ता क़ी पत्नी पूनम बेटी हर्षिता बेटा हर्षित, आकाश, विकास जो नाबालिक हैं परिवार में परवरिश व देखभल करने वाला अन्य कोई व्यक्ति नहीं है पीड़िता का मुकदमा आज दिन तक पंजीकृत नहीं हुआ हैं मृतक अरुण कुमार की मृत्यु थाना परिसर के अंदर हुई है इसलिए थाना प्रभारी चौकी प्रभारी पूर्ण रूप से दोषी हैं जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना न्याय उचित है एवं गरीब पीड़ित परिवार की सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाए  l प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा मोहम्मद अशरफ बशीर आलम महेश अवस्थी दिनेश यादव आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे  l

No comments