सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हाजी सुहैल का भव्य स्वागत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हाजी सुहैल का भव्य स्वागत


कानपुर, सपा छोड़कर पार्षद हाजी सुहेल ने थामा कांग्रेस का दामन क्षेत्रीय लोगों ने किया भव्य स्वागत। गुलाब घोसी मस्जिद पर वार्ड 107 पार्षद प्रत्याशी वाहिदउद्दीन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया। हाजी सुहैल तीन बार का पार्षद जनता बना चुकी है प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसामऊ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की सोच बना रहे हैं। हाजी सुहैल ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो चुनाव लड़ूंगा। वाहिदउद्दीन ने कहां की हाजी सुहैल को तीन बार जनता चुन चुकी है ऐसे निष्ठावान करवट शील नेता की क्षेत्र में जरूरत है। इस अवसर पर शहाबुद्दीन, शिब्बू अंसारी, आमिर, चांद अज्जू, जीतू त्रिपाठी रेनू खान साहब मोहसिन सिद्दीकी, मोहम्मद शहदाब, मोहम्मद दानिश मोहम्मद मोहम्मद इरफान मोहम्मद नूरुद्दीन, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments