अतीक अहमद ने किया ऐलान- उनके परिवार से कोई चुनाव नही लड़ेगा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अतीक अहमद ने किया ऐलान- उनके परिवार से कोई चुनाव नही लड़ेगा

लखनऊ। गुजरात के अहमदाबाद के कारागार में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद की ओर से ऐलान किया गया है कि वह और उनके परिवार का कोई भी सदस्य इस बार उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में इलेक्शन लड़ता हुआ दिखाई नहीं देगा।


हालांकि उनकी पत्नी एआईएमआईएम से जुड़ी रहकर अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करती रहेंगी। बृहस्पतिवार को विभिन्न मामलों को लेकर अहमदाबाद की जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने या नही लडने से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। 

बाहुबली नेता के परिवार के सदस्य ने बताया है कि अतीक अहमद या उनके परिवार में से कोई भी सदस्य इस बार उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनावी मैदान में दिखाई नहीं देगा। हालांकि पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन जो एआईएमआईएम से जुड़ी है, वह अपनी पार्टी के लिए चुनाव में उतरे उम्मीदवारों का प्रचार करती रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद पांच बार राज्य विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा अतीक अहमद ने फूलपुर संसदीय सीट से भी जीत हासिल की है। इन दिनों फिलहाल अतीक अहमद अहमदाबाद की जेल में बंद हैं और उनका परिवार एआईएमआईएम के समर्थन में प्रचार कर रहा है। 

पिछले दिनों तक अतीक अहमद को लेकर कहा जा रहा था कि एआईएमआईएम की ओर से उन्हें प्रयागराज की पश्चिमी सीट के अलावा कानपुर की कैंट विधानसभा सीट, मेरठ की सदर विधानसभा सीट या फिर कौशांबी जनपद की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। लेकिन अब उनके परिवार ने इन सब किंतु परंतु से पर्दा उठाते हुए कहा है कि इस बार बाहुबली नेता अतीक अहमद चुनाव नही लड़ेंगे और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में दिखाई देगा। हालांकि उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ओवैसी और बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी के लिए प्रचार जरूर करती रहेंगी।

No comments