आंदोलन में शहीद हुए किसान केंद्र सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगे:रमेश यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आंदोलन में शहीद हुए किसान केंद्र सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगे:रमेश यादव

कानपुर ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर विगत महा 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में केंद्र सरकार के राज्य मंत्री के बेटे द्वारा अपनी गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के विरोध में शहीद हुए किसानों की याद में आज समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमेश यादव की अध्यक्षता में बर्रा 8 वरुण विहार राम गोपाल चौराहा के पास सैनिक पार्क में लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की याद में 51 दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई



इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों किसानों के ऊपर जबरन तीनों काले कानून थोपना एवं किसानों द्वारा सरकार के विरोध में चलाए जा रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान केंद्र सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगे किसान आंदोलन में शहीद हुए सैकड़ों किसानों को केंद्र सरकार शहीद का दर्जा देकर शहीद हुए किसानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपिया मुआवजा दे तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें एवं किसानों के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए!श्रद्धांजलि सभा में रमेश यादव अनवर सिंह अरविंद यादव कैलाश पाल परशुराम ओम प्रकाश अंगद सिंह राजेंद्र सिंह आरपी सिंह सरोज कुमार यदुनाथ सिंह आशीष कुमार गोरे लाल यादव रामपाल सिंह राजेश कुमार यादव सर्वेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे


No comments