2022 विधानसभा चुनाव में ऑपरेशन विजय किसी की भी दहशतगर्दी नहीं चलने देगा कार्रवाई हेतु लीगल टीम तैयार- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

2022 विधानसभा चुनाव में ऑपरेशन विजय किसी की भी दहशतगर्दी नहीं चलने देगा कार्रवाई हेतु लीगल टीम तैयार- शिवमंगल सिंह

 


पांच राज्यों की चुनावी घोषणा के बाद देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ देश के वर्तमान भ्रष्ट व निष्क्रिय होते जा रहे राजनीतिक सिस्टम को बदलवाने हेतु 2011 से संघर्षरत ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में चुनाव आयोग का सहयोग करने हेतु अपना एक ऑपरेशन विजय कंट्रोल रूम ऑपरेशन विजय के मुख्य कार्यालय कानपुर में शुरू किया जिसका नंबर- 73791 76666 है। जिस पर किसी भी प्रकार की प्रत्याशी एवं असामाजिक तत्वों द्वारा चुनाव आचार संहिता एवं आम जनता को भयभीत या प्रलोभन जैसी कार्रवाई करने एवं संबंधित अधिकारियों के ना सुनने की स्थिति में ऑपरेशन विजय के कंट्रोल रूम पर शिकायत की जा सकती। जिस पर ऑपरेशन विजय तत्काल कदम उठाते हुए संबंधित चुनाव अधिकारियों व मुख्य चुनाव आयुक्त को अवगत कराते हुए कार्यवाही करवाने का हर संभव प्रयास करेगा।

    उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आईपी} ने कहा के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं देश व समाज हित में पांच राज्यों में सरकारें बनवाने हेतु "ऑपरेशन- विजय" ने सभी राज्यों में अपनी प्रदेश निगरानी समिति एवं उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में निगरानी समिति बनाने का फैसला किया है, जिसके लिए सभी जिला पदाधिकारियों से बात कर गठित की जा रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग उत्तर प्रदेश प्रदेश के प्रत्येक जिले में अपना एक-एक जागरूकता वाहन भी चलाएगा जो आम जनता को कोविड गाइडलाइंस एवं चुनाव आचार संहिता के पालन करने एवं बिना किसी भय एवं निडरता के अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर बिना किसी लालच या प्रलोभन में आकर वास्तविक क्षेत्र, देश व समाज हित की सोच रखने वाले प्रतिनिधियों को ही चुनने के लिए कहेगा अंत में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय का न्यायिक प्रकोष्ठ पूरी तरह से चुनाव अधिकारियों एवं टीमों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा व कहीं पर भी कोई चुनाव को प्रभावित करने या दहशतगर्दी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करवाने हेतु पूरी तरह सजग रहेगा।


      

No comments