अकबरपुर रनिया विधानसभा में मुझे मिल रहे सर्व समाज के अपार सहयोग से घबराकर साजिश करने वाले नहीं होंगे सफल- विवेश यादव
उत्तर प्रदेश सहित देश के 05 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने हेतु चुनाव आयोग ने अपना ऐलान कर दिया व 15 जनवरी 2022 तक सभी प्रकार की रैलियों, सभाओं रोड शो आदि पर रोक लगा दी, जिसके बाद विवेश यादव विधायक प्रत्याशी आप अकबरपुर रनिया विधानसभा ने तुरंत अपने चल रहे कई प्रकार के अभियानों को रोकते हुए सिर्फ डोर टू डोर अभियान की शुरुआत की, जिसमें महिला एवं पुरुषों की टीमें चुनाव आचार संहिता के पूरी तरह पालन करते हुए डोर टू डोर अभियान चला रही हैं, जिन्हें ग्राम वासियों का भारी समर्थन मिल रहा है।
डोर टू डोर महिला अधिवक्ताओं की टीम का नेतृत्व कर रहीं अनीता यादव (एडवोकेट) अब प्रत्येक ग्राम में महिला ग्राम कमेटी बना रहीं हैं, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं आगे आकर जिम्मेदारियां संभाल कर अबकी बार अपने प्रथम हथियार झाड़ू पर मोहर लगाकर विवेश यादव (विधायक प्रत्याशी) आम आदमी पार्टी को जिताने का संकल्प लेकर आगे आ रहीं हैं।
वहीं महिला टीम की कमान संभाले अनीता यादव एडवोकेट ने कहा कि अबकी बार पूरे गांव में एक ही नारा गूंज रहा है, सबको देखा बार-बार विवेश यादव अबकी बार जो 20 फरवरी 2022 को झाड़ू पर मोहर लगाकर 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को चौंकाने का काम करेगा।
अपने पदाधिकारियों से बात करते हुए दिवेश यादव विधायक प्रत्याशी आम आदमी पार्टी अकबरपुर रनिया विधानसभा ने कहा कि हमें अकबरपुर रनिया विधानसभा में सर्व समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे बौखलाए विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के लोग साजिश करने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा अकबरपुर रनिया विधानसभा में हुए यादव महासम्मेलन में सभी ने एक स्वर अबकी बार ना सिर्फ मुझे जिताने बल्कि सर्व समाज का सहयोग दिलवाकर जीत का रिकॉर्ड बनाने की सहमति व्यक्त की जिसके लिए हम अकबरपुर रनिया विधानसभा कि प्रत्येक जनता का दिल से आभार व्यक्त करते हैं व अपने संकल्प पत्र जिसमें पूरे विधानसभा के निशुल्क मामले लड़ने, झूठे व फर्जी मुकदमे वापस करवाने, विधानसभा के प्रत्येक बेरोजगार को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलवाने एवं विधानसभा के हर पात्र महिला, बुजुर्ग एवं गरीबों को पेंशन व आवाह के साथ साथ किसी भी तरह के होने वाले अन्याय में दिन रात उनके साथ खड़े रहने पर कायम रहने का वचन देते हैं।
Post a Comment