ए0आई0ए0एम के आजाने से मुस्लिम वोट नहीं बटेगा सपा को नुकसान नहीं होगा:सपा अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ए0आई0ए0एम के आजाने से मुस्लिम वोट नहीं बटेगा सपा को नुकसान नहीं होगा:सपा अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष


कानपुर, चुनाव आते ही राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिए हैं सवाल यह खड़ा होता है कि अल्पसंख्यक वोट की राजनीति सभी सियासी पार्टियां कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अनवर अली उर्फ पप्पू मिर्ज़ा ने वार्ता के दौरान बताया कि ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उत्तर प्रदेश में आ जाने से मुस्लिम वोट नहीं बटेगा मुस्लिम समाज को समाजवादी पार्टी ने सम्मान दिया है जिसको देखना हो 2012 से 2017 तक की सरकार में पता लगा ले जितना विकास और नौकरियां दी हैं भाजपा सरकार ने तो नौकरियां नहीं दी शिक्षा भर्ती पद अनुसूचित जनजाति की शिक्षा भर्ती पद सामान्य वर्ग को दे  दिया भाजपा छोड़कर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जीती जागता सबूत है।


No comments