मुस्लिम दीवाना ए0आई0ए0एम का: जिलाध्यक्ष मैनुद्दीन उर्फ मैनू
कानपुर,2022 के चुनाव को लेकर सियासी सद गर्मी बढ़ चुकी है चुनावी राजनीति तेज होती दिख रही है सभी सियासी पार्टियां अपने दाव से जनता को साथ होने की बात कर रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी से पुराना नाता मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज का अन्य पार्टियों में कैसे जाएगा यह तो समय ही बताएगा। लेकिन ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष मैनुद्दीन उर्फ मैनू का कहना है की भाजपा सरकार से ज्यादा मुस्लिम समाज के लिए खतरनाक समाजवादी पार्टी है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाना साधते हुए कहा कि केवल मुझ मुस्लिम अल्पसंख्यक के वोट को हासिल करके केवल इस्तेमाल किया है ना अच्छी शिक्षा, ना रोजगार, ना नौकरी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा मुस्लिम समाज जागरूक हो चुका है अब तो मुस्लिम समाज का कहना है जिसकी जितनी भागीदारी उतना उसकी हिस्सेदारी। बड़े बुजुर्ग कौम के रहबर हमारे साथ हैं पांचों विधानसभाओं में ए0आई0ए0एम की जीत घोषित होगी। अब समय ही बताएगा की कानपुर में किसकी जीत का परचम लहराएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष ए आई ए एम मैनुद्दीन उर्फ मैनू कैंट विधानसभा से पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं कानपुर शहर के कैंट, एवं जीआईसी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की सभा में भी करवा चुके हैं लेकिन जनता किसको चुनती है यह तो जनता का मत ही बताएगा।
Post a Comment