आंचल खरबंदा की मौत जुड़ा एक वीडियो वायरल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आंचल खरबंदा की मौत जुड़ा एक वीडियो वायरल


कानपुर, आँचल खरबंदा की मौत के बाद उस घटना से जुड़े एक के बाद एक वीडियो वॉयरल हो रहे है। जिस से आँचल की मौत पर कई सवाल उठ रहे है। दरअसल आँचल की ननद और आरोपी पति सूर्यांश की बहन ने निकिता कोटवानी ने प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया है कि, आंचल आए दिन सूर्य के साथ मारपीट करती थी इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। कि मृतक आँचल अपने पति सूर्यांश को लात घूंसों से पीट रही है। और इस बीच पूरी मार पिटाई के दौरान उनकी मेड भी इस घटना को अपनी आँखों से देख रही है। 
आप को बता दें कि, शहर के अशोक नगर निवासी और मशहूर मसाला कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की पत्नी आँचल का शव 19 दिसंबर की रात घर के बाथरूम में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। जिसके बाद पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट में आँचल के खुदखुशी करने की पुष्टि हुई थी इस पूरे मामले में पुलिस ने आँचल के पति और उनकी मां को जेल भेज दिया है। फिलहाल अभी भी सूर्यांश के परिजन ये चीख चीख कर बोल रहे है कि, सूर्यांश बेकसूर है और उसे फर्जी दहेज के आरोप में फंसाया गया है।

No comments