एम एल के पी जी कॉलेज के सभागार में मंगलवार को एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर एम एल के पी जी कॉलेज के सभागार में मंगलवार को एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कीर्ति उपाध्याय ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित एकल अभिनय प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने आजादी का अमृत महोत्सव:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विषय पर अभिनय प्रस्तुत किये। निर्णायक डॉ अनामिका सिंह,डॉ स्वदेश भट्ट व डॉ आनंद वाजपेयी ने प्रदर्शन के आधार पर बीए 3rd की कीर्ति उपाध्याय को प्रथम, एमए द्वितीय की शिखा पाण्डेय को द्वितीय तथा बीए 3rd की प्रकांक्षा त्रिपाठी को तृतीय स्थान के लिए चुना। संयोजक डॉ के के सिंह ने सभी का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर डॉ दिनेश मौर्य, डॉ आशीष लाल, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र चौहान, डॉ वंदना सिंह,मणिका मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment