रानीगंज में मन्दिर के सामने बन रहे गेट को लेकर विरोध प्रदर्शन
लखनऊ। रानीगंज में आज मन्दिर के सामने बन रहे गेट को लेकर आज क्षेत्रीय नागरिकों ने भारतीय जन-जन पार्टी के नेतृत्व में सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जन-जन पार्टी के सचिव मोहित मिश्रा को हिरासत में ले लिया जिन्हें देर शाम रिहा कर दिया गया। रानीगंज स्थित पुराने नवयुग के सामने बन रहे गेट से वहां स्थित मन्दिर के द्वार में आने जाने के लिये बाधा उत्पन्न देख क्षेत्रीय नागरिक एकत्र हो गये और बनाये जा रहे गेट को अनावश्यक बताते हुये इसे हटाने की मांग करने लगे, तभी देखते ही देखते भारतीय जन-जन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गौरव वर्मा, सचिव मोहित मिश्रा और बाबा महादेव सहित काफी संख्या में लोग पहुंच गये और गेट को अनावश्यक बताते हुये इसे हटाने की मांग करते हुये पुराने नवयुग के सामने रानीगंज में रास्ते को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी शुरू कर दी, काफी समय बाद पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मोहित मिश्रा को हिरासत में ले लिया जिन्हें देर शाम में रिहा कर दिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के राश्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गौरव वर्मा और बाबा महादेव ने बताया कि जिस गेट का निर्माण किया जा रहा है, उसके पिलर को बनाने के लिये कई साल पुराने लगे न सिर्फ सार्वजनिक नल को तोड़ दिया बल्कि वहां स्थापित लगभग सत्तर साल पुराने मन्दिर के ठीक द्वार के सामने पिलर बनाने का काम षुरू कर दिया जिससे मन्दिर में प्रतिवर्श होने वाले पांच विभिन्न कार्यक्रम बाधा उत्पन्न होती, जिसको देखते हुये प्रषासन को इस गेट को तत्काल हटाये
Post a Comment