रोजी-रोटी छीनने के बाद अब जनता का अधिकार छीन रही भाजपाः अनिल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रोजी-रोटी छीनने के बाद अब जनता का अधिकार छीन रही भाजपाः अनिल


बेचन प्रसाद यादव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के केकेसी स्थित सपा कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को निर्देशित करते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव मैं किस तरह से कार्य करना है जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके और बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को जिताया जा सके। 
अपने चिर परिचित शैली में सपा नेता अनिल यादव ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पहले जनता की रोजी-रोटी का संकट पैदा किया और अब उसी जनता का अधिकार छीनने का काम करने जा रही है भाजपा सरकार के मंसूबे जनता के विरोधी रहे हैं जिससे आज उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है भाजपा सरकार आए दिन नए नए कानून लाकर जनता के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है अभी हाल में ही भाजपा सरकार ने निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का कानून लेकर आई है जिससे आम जनमानस के अधिकारों का हनन होने वाला है। 
 समाजवादी नेता अनिल यादव ने सपा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि समाजवादी सरकार के समय अखिलेश यादव ने किसानों के लिए दो-दो बार कर्ज माफी योजना, किसानों को अनुदान, किसानों को क्रेडिट कार्ड, किसानों का दुर्घटना बीमा, मुफ्त सिंचाई जैसी प्रभावी और लाभदाई योजनाएं चलाई गई थी जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिला था और समृद्धि के रास्ते पर प्रदेश चल पड़ा था वहीं अगर बात की जाए मजदूरों को बीमा व पेंशन अनुदान, मुफ्त साइकिल, मुफ्त दवाई व जांच और प्रदेश में गरीब मजदूर किसान दलित के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, ड्रेस, मिड डे मील और बेरोजगारों के लिए 121009 सरकारी नौकरियां, छात्रों के लिए 1500000 लैपटॉप, कन्या विद्याधन, समाजवादी पेंशन योजना, बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाएं युवाओं और छात्रों के लिए लागू की गई थी।मौके पर मौजूद रहने वालों में सुनील सिंह शिवा राजेंद्र मिश्रा उर्फ नीलू चौधरी शिवराम निषाद सुधीर भारती सीमा धानुक सुरेश अजय विपिन अविनाश जोशी प्रीति पांडे सुरेश यादव नागेंद्र सुरेंद्र विभव सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता और सहयोगी मौजूद रहे।

No comments