विरोध जताकर छात्रों ने दिया ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विरोध जताकर छात्रों ने दिया ज्ञापन

कानपुर,कॉलेज परिसर में छात्रों से अवैध रूप से लिए जा रहे छात्र वृत्ति के शुल्क के नाम से वसूले जा रहे पैसे की सूचना प्राप्त होने पर अवगत कराकर ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग व उसे तत्काल रुकवाकर करवाही कर रुपए वापस करने के संबंध में । महाविद्यालय में छात्रवृत्ति के फॉर्म जमा करते वक्त छात्रों से अवैध रूप 50/- रुपए मांगे जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर राष्ट्रीय छात्र सभा कानपुर टीम ने हलीम महाविद्यालय के पूर्व छात्र नेता व छात्रों के प्रतिनिधि होने के नाते संज्ञान लेते हुए आज दिनाक 02 दिसंबर 2021 को यह सूचना से प्राचार्य हलीम महाविद्यालय को अवगत करा अगर ऐसा कृत किया जा रहा है तो राष्ट्रीय छात्र सभा कानपुर टीम इसकी जांच व करवाही की मांग करती है और जिन छात्रों से रुपए लिए गए उनके लिए गए पैसों को आज दिनांक 2 दिसंबर 2021 से 1 सप्ताह के अंदर वापस उन तक पहुंचाना सुनिश्चित करे ,और महोदय से अनुरोध करती है की इस तरह के कार्यों पर नजर रखी जाए और करवाहियों में कोई कमी न की जाए ताकि छात्र शोषण से बच सके हम आपकी करवाही की प्रतीक्षा करेंगे यदि अगले 24 घंटे में यह वसूली बंद नहीं होती है तो वसूली करवाने वालों के खिलाफ कानूनी करवाही की तरफ कदम बढ़ाएगी जिससे कॉलेज व कॉलेज प्रशासन दोनो को समाज अपमानित होना पड़ेगा और जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन खुद होगा ।



No comments