अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता कैम्प में दी जानकारी
कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वकीलों की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कानपुर बार एसोसिएशन गेट पर जागरूकता कैम्प लगाकर दी।कैम्प का उद्घाटन बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसियेशन अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर अविनाश वाजपेई ने कहा कहा कि जागरूकता कैम्प से अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी सुलभता से प्राप्त हो जाती है ये अधिवक्ता हितार्थ एक सराहनीय कार्य है सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा वर्षों से आयोजित किए जा रहे जागरूकता कैंप से कानपुर के हजारों अधिवक्ताओं को फायदा हुआ है इसके लिए संघर्ष समिति बधाई की पात्र है।
संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य प्रदेश में चल रही सभी अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक अधिवक्ता तक पहुंचाना और उनको उसका लाभ दिलाना है। जिसके लिए संघर्ष समिति निरंतर संघर्षरत है।अंत में अविनाश चंद्र बाजपेई ने जागरूकता कैंप को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।प्रमुख रूप से मधु यादव उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन आशीष दीवान संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशनअविनाश बाजपेई बी एल गुप्ता विजय सागर कमलेश पाठक मो तौहीद अरविंद दीक्षित वेद उत्तम फिरोज आलम सर्वेश त्रिपाठी मो कादिर शिवम् अरोड़ा संजीव कपूर अंकुर गोयल अश्वनी आनंद अनूप शुक्ला दानिश कुरैशी शुक्ला मासूम रजा अभिषेक पांडेय के के यादव आदि रहे।
Post a Comment