मण्डलायुक्त बस्ती, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील मतदान केंद्र मैलानी व अनेई का निरीक्षण कर किया गया भौतिक सत्यापन
संत कबीर नगर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती गोविन्द राजू एनएस व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक द्वारा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत संवेदनशील मतदान केंद्र मैलानी व अनेई का निरीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान बूथ पर बिजली, पानी व सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओ का निरीक्षण किया गया व पोलिंग सेंटरों पर मतदाताओं की संख्या के हिसाब से आवश्यक प्रबंधन करने के लिये संबंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व मतदान के समय मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Post a Comment