लाभार्थी दर-दर भटकने पर हो रहा है मजबूर कौन सुने इस की फरियाद, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लाभार्थी दर-दर भटकने पर हो रहा है मजबूर कौन सुने इस की फरियाद,


सन्त कबीर नगर पीएम आवास का लाभार्थी पहली किस्त पाने के बाद दूसरी किस्त का भुगतान ₹70000 उसके खाते में बताया जा रहा है फ्रंट बैंक स्टेटमेंट में अभी तक लाभार्थी को दूसरी किस्त नहीं मिल पाई जिसके लिए लाभार्थी ब्लॉक से लेकर बैंक तक दौड़ता रहा नहीं पता लग पाया दूसरी किस्त का, कहां गई दूसरी किस्त कौन खा गया है ₹70000 यह एक सवालिया निशान उठ रहा है सेमरियावा
विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैना के अनिल कुमार गौतम की बेदना, बताते चलें कि पीएम आवास का लाभार्थी अनिल कुमार गौतम का कहना है कि मेरे खाते में 17 अगस्त 2021 को पहली किस्त ₹40000 का मुझे प्राप्त हुआ लेकिन दूसरी किस्त अभी तक नहीं मिल पाई जिसके बारे में लाभार्थी ने बताया कि ब्लॉक से पता करने के बाद यह बताया गया इस 17 नवंबर 2021 को ₹70000 दूसरी किस्त भेजे जाने की बात बताई गई लेकिन वह पैसा मेरे खाते में आज तक नहीं आ पाया आखिर यह पैसा कहां गया कब तक होगी इस तरह की कमियां इसे विभागीय कमी बताई जाए या इसमें शामिल लोगों की कमियां उक्त के बारे में ना विभाग बता रहा है और ना ही कोई तवज्जो पीएम आवास के पदाधिकारी गण आखिर कहां गया यह दूसरी किस्त, ( सेमरियावा ) विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत पुरैना के पी एम आवास लाभार्थी का सत्तर हजार रूपये की किश्त का कुछ पता नही चल रहा है । लाभार्थी का कहना है कि हमे पी एम आवास का चालीस हजार रूपये का एक ही किश्त मिला है । सत्तर हजार रूपये का दूसरी किश्त का कुछ पता नही चल रहा है जबकि सरकारी रिकार्ड मे दूसरी किश्त का भुगतान हो चुका है,

No comments