मंडी समिति पुनः लगी तो टिम्बर व्यापारी करेंगे प्रदेशव्यापी आन्दोलन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मंडी समिति पुनः लगी तो टिम्बर व्यापारी करेंगे प्रदेशव्यापी आन्दोलन

कानपुर, कोपर गंज में टिम्बर ,बांस - बल्ली के व्यापारियों ने बैठक की ! टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि GST लगने के बाद एक राष्ट्र एक टैक्स होने के बावजूद भी मंडी समिति न हटने से टिम्बर व्यापारियों ने विरोध किया था ! लगभग 1.5 वर्ष पूर्व किसान  बिल आने के बाद मंडियों के बाहर मंडी समिति पूर्णता समाप्त हो गयीं थी !परंतु अब जब कि किसान बिल वापस हुआ तो प्रदेश मे पूर्व की भाँति मंडी समिति लागू की जा रही है ! हम सभी टिम्बर व्यापारी इसका पुरज़ोर विरोध करते हैं !उन्होंने कहा कि कोविड से व्यापार बहुत प्रभावित रहा , बमुश्किल से व्यपार सम्भल कर पटरी पर आया है , मंडी लगने से संभालना मुश्किल हो जाएगा !संगठन मंत्री अजहरुद्दीन ने कहा कि यदि मंडी लगी तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा ! उदय कांत शर्मा ने कहा कि मंडी लागू होने से कारोबार बुरी तरह प्रभावित होगा ! 
  रमन गुप्ता ने कहा कि दोहरी टैक्स प्रणाली व पूर्णता समाप्त हो चुकी मंडी समिति अब नहीं लगनी चहिए! मंत्री शहीर अली , मंत्री मनोज गुप्ता मंत्री नदीम खान  , राजकुमार मिश्रा 
  मोहम्मदअमजद , मोनू मिश्रा आदि प्रमुखता से रहे!


No comments