राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या के एनसीसी विभाग ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या, उत्तर प्रदेश राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या में एन सी सी विभाग द्वारा दिनाँक 10 दिसंबर 2021 को सी डी एस स्व. बिपिन रावत जी एवं उनके साथ अन्य सभी शहीदों को प्रधानाचार्या सुश्री सची मेहरोत्रा, उप प्रधानाचार्या कुसुमलता , ए. एन. ओ. डॉ० मालती राम अनुज की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर पुष्पांजलि एवं मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गयी जिसमे विद्यालय के छात्राओं सहित सभी शिक्षिकाये मौजूद थी जिसमें श्रीमती विनीता गुप्ता, शारदा यादव, अनिता कनौजिया, ईवा सिंह, प्रकृति, उषा गौतम, कल्पना वर्मा, सुधा त्रिपाठी आदि, कार्यालय स्टाफ श्री संतोष कुमार, श्रीआशीष, श्री मधुरेन्द्र, कैडेट जया मिश्रा, अस्तुति तिवारी, आकांक्षा आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्या द्वारा उपस्थित समूह को स्व0 विपिन रावत के देश प्रेम व उनके द्वारा देश रक्षा में किये गए अद्भुत व विशिष्ट कार्यो को याद किया गया और सभी को बताया गया। डॉ0 मालती राम अनुज ने अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए कही की स्व0 विपिन रावत जी के आसमयिक निधन से देश के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।
Post a Comment