100 वर्ष से रह रहे किरायेदारों को बेघर किये जाने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर, एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में ट्रस्ट की सम्पत्ति कैन्ट स्थित बंगला नम्बर 62 व 69 को जबरन खाली कराने और 100 वर्ष से रह रहे किरायेदारों को बेघर किये जाने के विरोध में जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन देकर भू-माफियाओं की दबंगई से पीड़ितों को बचाने और पुन: बेघर किरायेदारों को बसाने की मांग की गयी।कानपुर विकास मोर्चा के अध्यक्ष राम सिंह व बेघर हुए 90 वर्षीय सोहन लाल ने कहा पिछले 2 सालों दर बदर भटक रहे हैं सैकड़ों परिवार अब अपने हक के लिए पीछे नही हटेगे 28 दिसंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर उनसे मिलकर आपबीती सुनाएंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।इस अवसर पर जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, कानपुर विकास मोर्चा के अध्यक्ष राम सिंह, मोहम्मद शारीफ, अलतमश अन्सारी, मोहम्मद ईशान, इमरान खान छंगा पठान, रियाजुल हसन, अब्दुल राबी आदि समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Post a Comment