मां गंगा का पूजन कर 1100 मीटर की चुनरी चढाई
कानपुर, माँ गंगा सेवा समिति की तत्वाधान मे आज जाजमऊ के सिद्घनाथ घाट पर 45 वे गंगा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया कार्यकम का शुभारंभ गंगा का अभिषेक कर किया गया व माँ का दिव्य मन्त्रो से सहस्त्रार्चन हुआ।अरूण चैतन्य पुरी महराज ने पतित पावन गंगा की पूजा अर्चना कर 1100 मीटर की चुनरी अर्पित की भगवती गंगा की पुण्य भव्य मंगल महाआरती उतारी गई। देर शाम दिव्य भजनों का गायन हुआ।आये भक्तो को मोहक नृत्य देखने का अवसर मिला।संत रमेश गिरि की 45 वी पुण्य स्मृति मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल, वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार, सनी जायसवाल, अनीता गुप्ता ने महराज अरूण चैतन्य पुरी महराज को अवतरण दिवस पर गणेश की प्रतिमा व शाल पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राकेश तिवारी,उजमा इकबाल सोलंकी,वीना आर्या, मनोज सेगर, मनोज यादव , पियूष सिंह व शहर के व्यापारी नेता, पत्रकार आदि ने शिरकत किया।इस कार्यक्रम का आयोजन मे प्रमुख रूप से विनोद गुप्ता, अशोक भाटिया,मनोज शुक्ला,किरन पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, शशांक मिश्रा, संजय त्रिवेदी,मयंक मिश्रा, सर्वेन्द सर्राफा, अमित साहू आदि लोग ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
Post a Comment