विरोध जताकर किया धरना प्रदर्शन
कानपुर। उत्तर प्रदेश के पुरातन वैभव को पुनस्थापित करने वाला आन्दोलन जो 'न जातिनीति, न धर्मनीति, सिर्फ ईमानदारी के साथ सेवानीति के नारे पर आधारित है। राष्ट्रीय व्यवस्था परिवर्तन पाटी आर.वी.पी.पी के रूप में उभर रहा है।बहुत हो चुका कहना है आर.वी.पी.पी का संस्थापक अध्यक्ष गया प्रसाद कफन धारी का सरकार में सत्यनिष्ठ लोगों की सही स्थान मिलना चाहिए ताकि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश' बन सक" आर.वी.पी.पी इस बात का कड़ा विरोध करती है !क्रम में कमल सिंह , राधेश्याम प्रजापति राष्ट्रीय कोपा , शनि देव,अतुल कुमार कालजी सिंह आदि लोंग उपस्थित है।
Post a Comment