मुस्लिम घनी आबादी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
कानपुर, कोविड-19 की महामारी के चलते मुस्लिम घनी आबादी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं कर्नलगंज नीली पोश रोड, हिमायू बाग, चमनगंज बेगमगंज, रेडीमेड बाजार आदि क्षेत्रों में सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी हिमायू बाग डीटीसी की टीम मंजू यादव, शबाना मौजूद रही। क्षेत्री लोगों ने टीम की सराहना की और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद भोलू,सय्यद शादाब अली,आर0बी0राशिद हाजी शुऐब, रियाजत कादरी युसूफ प्रधान शारिक शराफत तहसीन अंसारी मारूफ़ मुन्ना रिजवान मंसूरी सादिक , आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment