कपड़ा कमेटी की वार्षिक आमसभा का आयोजन
कानपुर मैं हुई वार्षिक सचिव लक्ष्मण सहगल तथा बाजार के वरिष्ठ सम्मानित सदस्य सन्तगोपाल गुप्ता,दौलतराम अरोड़ा, कैलाशचन्द्र गुल्ला,जयराम अग्रवाल, हरीशरण खन्ना को उनकी सेवाओं हेतु तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र कुमार तुलस्थान, सहायक निर्वाचन अधिकारी करुणेश कुमार मिश्रा एवं सत्यनारायण सिंहानिया. सहयोगी निर्वाचन अधिकारी शन्तगोपाल गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, हरिओम तुलस्यान,अनिल परसरामपुरिया, नरेश कुमार गुप्ता, गुरुप्रसाद गुप्ता, महेश कुमार भगत, काशी प्रसाद शर्मा, ब्रेन गुलाटी (विक्की) गौरव मेहरा, कृष्ण गुप्ता बब्बू,विनोद कुमार शुक्ला, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल पप्पू को प्रबन्धकारिणी कमेटी के सत्र 2021-23 निर्वाचन सम्पन्न करवाने हेतु तथा पुलिस अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह के (एस एस आई ). गिरीशचन्द्र यादव (एस आई ) रमाकान्त (एस आई ).राजकुमार शर्मा (एस एच ओ ) अनूप कुमार (एस एच ओ ) को प्रबन्धकारिणी कमेटी के सत्र 2021-23 के निर्वाचन में सम्पूर्ण सुरक्ष व्यवस्था हेतु कमेटी के अध्यक्ष चरनजीत सिंह सागरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमित दासरे, प्रधान सचिव अशोक कुमार माहेश्वरी, सचिव राकेश कुमार रोठिया, संयुक्त सचिव रामप्रकाश गुप्ता “मुन्नू मझ्या”, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार नेवटिया द्वारा दुशाला, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर उनका सम्मान किया गया!आमसभा में वार्षिक रिपोर्ट तथा कमेटी की बैलेश शीट, आय-व्यय, आडीटर एवं डाइरेक्टर्स रिपोर्ट तथा वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत किया मे० गुप्ता अग्रवाल एण्ड सुल्तानिया को कमेटी के वर्ष 2021-22 के लिये आडीटर नियुक्त किये गये
Post a Comment