अन्नु पंडित को अभिनेत्री सारा खान ने यूथ बिजनेसमैन अवार्ड से सम्मानित किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अन्नु पंडित को अभिनेत्री सारा खान ने यूथ बिजनेसमैन अवार्ड से सम्मानित किया

कानपुर, अयुकता मेकअप मन्त्रा एकेडमी द्वारा कानपुर प्लेटिनम अवॉर्ड शो 2021 सेलिब्रेशन गुमटी नंबर 5 में अभिनेत्री आहिस्ता सारा खान मुख्य  अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। कार्यक्रम में ब्यूटी को लेकर लोगों को जागरूक करना साथ ही साथ नए-नए तरीके से मेकअप के तरीकों को बताया गया फैशन दुनिया में लोगों को भीड़ से कुछ अलग हटकर अपने को दिखाना चाहते हैं उसी कला को कार्यक्रम के दौरान बताया गया। कार्यक्रम के दौरान भैती मोरंग गिट्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अन्नू पंडित को यूथ बिजनेसमैन का अवार्ड से मशहूर अभिनेत्री सारा खान ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अन्नू पंडित ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेकअप एक ऑल्ट है जिसको युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने के लिए आगे आना चाहिए जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।



No comments