सपा सरकार लाने के लिए सिर्फ सफाई ही नहीं जनता भी कर रही कोशिश सरोज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा सरकार लाने के लिए सिर्फ सफाई ही नहीं जनता भी कर रही कोशिश सरोज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तेलीबाग में स्थित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि सपा के लोगों के साथ-साथ प्रदेश की जनता भी समाजवादी सरकार बनाने का मन बना चुकी है क्योंकि सपा को मिलते विशाल जन समर्थन से भाजपा के लोगों में बौखलाहट उत्पन्न हो गई है भाजपा को अब हार का डर सता रहा है इसलिए लाल टोपी और पहनावे को लेकर उलूल जूलूल बयान सामने आ रहे हैं डॉ राम मनोहर लोहिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हस्तशिल्प को बढ़ावा चित्र पार्क की स्थापना सिनेमाघर एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ रेलवे ललितपुर में 660 मेगावाट का बिजली घर एटा में 1320 मेगावाट बिजली का घर नई सड़क पुरानी सड़कों का नवीनीकरण गड्ढा मुक्त सड़कों पुलों का निर्माण औद्योगिक निवेश बुंदेलखंड में नए बांधों का निर्माण 41000 पुलिस भर्ती 300000 सस्ते आवास अपराध नियंत्रण के लिए थानों को गाड़ियों की व्यवस्था बेरोजगारी भत्ता कन्या विद्याधन समाजवादी पेंशन निशुल्क लैपटॉप किसानों के लिए कर्ज माफी ओला पीड़ित किसानों की मदद किसानों को क्रेडिट कार्ड किसानों को अनुदान किसानों के लिए दुर्घटना बीमा योजना मुफ्त सिंचाई गरीबों के लिए मुफ्त बैटरी रिक्शे की व्यवस्था की गई तथा शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए कार्यक्रम में मौजूद लोगों में नीलम आराधना सीमा राधिका सोनी बंदना अनीता सहित कई महिलाएं मौजूद रहे

No comments