सपा सरकार में किए गए कार्यों और योजनाओं से लोगों को कराया अवगत सपा सरकार की योजनाएं धरातल पर दिखने वाली थीः अनिल
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के के के सी कैंप कार्यालय पर सपा नेता अनिल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ कैंप लगाकर लोगों को समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों और उसकी मंशा से अवगत कराया साथी पंपलेट बांटकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
समाजवादी नेता अनिल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ विचार व्यक्त करते हुए कहा की समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों को आज भी धरातल पर देखा जा सकता है जिसको आज भाजपा सरकार अपने काम बता कर झूठा प्रचार प्रसार कर रही है सपा सरकार में किसानों के लिए कर्ज माफी उत्तम सिंचाई व्यवस्था उत्तम बीज व्यवस्था किसानों के लिए आपदा राहत जैसे कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से किसानों को लाभ देते हुए धरातल पर उतारने का काम किया साथी मजदूरों के लिए गरीबों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए गए थे महिला सुरक्षा को लेकर समाजवादी सरकार कितनी सजग थी इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 1090 जैसी व्यवस्था किसी सरकार ने नहीं लागू की विद्यार्थियों के लिए क्रांतिकारी योजना लैपटॉप वितरण करके लाखों विद्यार्थियों को लाभ दिया था जिससे उन्होंने शिक्षा ग्रहण की और आज की भाजपा सरकार भी छात्रों के लिए इस योजना के सामने ना के बराबर है मौके पर मौजूद सुनील सिंह शिवा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ लोगों को बरगला ते हुए सत्ता हासिल कर ली थी और पिछले 5 सालों में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से त्राहि-त्राहि कर रही है चाहे वह कानून व्यवस्था हो या फिर चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था हो मौके पर मौजूद लोगों ने राजेंद्र सिंह राजा डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए साथ ही अविनाश गुप्ता ने भी लोगों से अपील किया की समाजवादी सरकार जैसी कोई सरकार नहीं आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक ते हुए समाजवादी सरकार को सत्ता में लाना है
Post a Comment