संविदा व आउट सोर्स कर्मियों के बल पर सरकार कर रही निजीकरण विजय विद्रोही
लखनऊ आल इन्डिया सेंट्रल काउन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स ( ऐक्टू ) के प्रदेश अध्यक्ष काम . विजय विद्रोही ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य विभाग का संविदा व आउट सोर्श कर्मचारियो के बल पर सरकार ने लगभग निजीकरण कर दिया है ,आज़ लाखो संविदा कर्मी व आउट सोर्श के जरिये नियोजित कर्मचारियो ने न्यूनतम वेतन , नियमितिकरण जैसे सवाल उठाये और हडताल पर गये तब इसका असली चेहरा सामने आया है ,
विजय विद्रोही ने कहा कि उ. प्र. मे चल रहे एन एच एम स्वास्थ कर्मियों की हड़ताल से योगी सरकार की पोल खुल चुकी है कि उन्होंने अपने शासन काल मे किसी भी तरह की स्वास्थ विभाग मे स्थाई भर्ती नहीं की है!
जो भर्ती की है नाम मात्र के लिये वह संविदा या आउटसोर्सिंग के माध्यम से ही की है!
जो भर्ती की है नाम मात्र के लिये वह संविदा या आउटसोर्सिंग के माध्यम से ही की है!
अब जब NHM कर्मचारी हड़ताल पर है तो योगी सरकार ने प्रशासन के द्वारा धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी कर्मचारियो पर धरना खत्म करने का दबाब बनाया जा रहा है! और धमकाया जा रहा है कि धरना खत्म करो और काम पर लौटो नहीं तो आपकी संविदा समाप्त कर दी जायेगी व आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की धमकी दी जा रही है ,
काम विद्रोही ने कहा कि सरकार आंदोलनरत कर्मचारियो की मांग मान कर आंदोलन को लोकतांत्रिक तरीके से समाप्त कराने की तरफ बढे ,किसी भी तरह का उत्पीडन बर्दास्त नही किया जायेगा ,
उन्होने कहा कि धरना/ आंदोलन तभी खत्म होगा जब स्वास्थ कर्मियों की समान कार्य का समान वेतन , नियमितिकरण , महिला स्वास्थ्य कर्मियो की गृह जनपद मे नियुक्ति , स्वास्थ्य बीमा , सवेतन आकस्मिक व मातृत्व अवकाश आदि मांगो को मान लिया जायेगा! काम विद्रोही ने कहा कि ऐक्टू व उससे सम्बद्ध सभी संगठन इस आंदोलन का समर्थन करते हुये मांग जल्दी न माने जाने की दशा मे आंदोलन के पक्ष मे सड़क पर उतरने को बाध्य होगा
Post a Comment