रेलवे उतर प्रदेश में हर वर्ष कर रहा 5200 करोड़ का निवेश केंद्रीय मंत्री - अश्विनी वैष्णव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रेलवे उतर प्रदेश में हर वर्ष कर रहा 5200 करोड़ का निवेश केंद्रीय मंत्री - अश्विनी वैष्णव

107 लाख करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से उपलब्ध होंगे रोजगार के नये अवसर ,बेहतर होगी जी.डी.पी  केंद्रीय संचार राज्य मंत्री


लखनऊ में प्रधानमंत्री गति शक्ति पर आयोजित नॉर्थ ज़ोन कॉन्फ्रेंस को वर्चुअली संबोधित करते हुये केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रानिक्सन एवं सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 107 लाख करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से भारत विकास को गति शक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि 107 लाख करोड़ के विभिन्न बुनियादी ढांचे के निर्माण में सभी विभागों को समाहित करके,मास्टर प्लान तैयार कर, एक एसा भारत बनाया जाये जो सभी भारतवासियों को आने वाले कई वर्षो तक याद रहे,यही पीएम गति शक्ति का लक्ष्य और प्रधानंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एकस्प्रेस वे और जेवर एअर पोर्ट जिस तरह मल्टीमाडल लाजिस्टक्स का हब बने, ये पीएम गति शक्ति का जीता जागता उदाहरण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एअरपोर्ट कार्गो लाजिस्टिक्स से जुड़ा हो,रोड से कनेक्ट हो,मेट्रो लाईन की परिधि में  हो- इन सभी का समावेश राज्य और देश के विकास को गति शक्ति देता है। उन्होंने कहा कि हालही में बने कार्गो टर्मिनल उतर प्रदेश सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना को गति शक्ति देंगे केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रानिक्सं एवं सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उतर प्रदेश में रेलवे के करीब 1 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे है, इसमें नई लाइनें ,डबलिंग के प्रोजेक्ट ,इलेक्ट्रीफिकेशन 

,स्टेशन डेवलपमेंट शामिल है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के बीच जहां उतर प्रदेश में रेलवे का प्रति वर्ष  मात्र 1100 करोड़ का निवेश होता था , वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल  2014 से 2019 के बीच बढकर 5200 करोड़ प्रति वर्ष हो गया है ,.जो कि पहले की तुलना में  376% अधिक है.।

 संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान जी ने भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि 107 लाख करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से युवाओ के लिये रोजगार के नये अवसर

उपलब्ध होंगे .।उन्होंने कहा कि आर्थिक रुप से सशक्त  होने के लिये इंफ्रास्ट्रक्चर पर नियमित अध्ययन ज़रुरी है.। जब कोई देश इतनी बड़ी राशि इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश करता है तो उससे कई गुना फायदा देश की जनता को होता है,जिसका सीधा असर जीडीपी पर आता है.।उन्होंने कहा कि जब योजनाये अलग अलग बनती है तो सिनर्जी न होने के कारण अधिक निवेश करना पड़ता है,परंतु यदि सभी योजनाओं को एक साथ बनाया जाये तो योजना में न केवली सिनर्जी रहती है , बल्कि मास प्रोडक्शन की वजह से कम निवेश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बन जाता है उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि - "इस साल के अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को नयी ऊर्जा व गति देने के लिए इस मास्टरप्लान को लांच किया गया था ।उन्होंने ये भी कहा कि देश एक बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है।  इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भी उन्नति कर रहा है । प्रदेश में तेज़ी से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है । हाल ही में जनता को समर्पित एक्सप्रेसवे इसी का बड़ा उदहारण है ।2017 से प्रदेश में 9 एयरपोर्ट्स पर कार्य हो रहा है , साथ ही प्रदेश को एक लोगिस्टिक हब बनाने की ओर कार्य हो रहा है ।पीएम गति शक्ति योजना के तहत सरकारों और मंत्रालयों में समन्वय स्थापित होगा

No comments