जल्द ही क्रियान्वित होगा डफरिन में बच्चों का एनआईसीयू
कानपुर, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा डफरिन अस्पताल में निर्माणाधीन शिशुओं के एनआईसीयू का आज पुनः निरीक्षण किया गया । इस निर्माणाधीन एनआईसीयू की सिविल कार्यों की द्वितीय किस्त शासन ने अवमुक्त नहीं की थी, जिसकी वजह से कार्य मे देरी हुई। शासन में लगातार पैरवी करके द्वितीय किस्त अवमुक्त कराई एवं ठेकेदार एवं अधिकारियों को बुलाकर सिविल संबंधित कार्य 10 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उपकरणों की भी राशि शासन से जारी हो चुकी है।चिकित्साअधिकारीयों को उस राशि से तत्काल उपकरण 10 दिन के अंदर खरीदने के निर्देश दिये।उम्मीद करते है दिसंबर माह में डफरिन अस्पताल स्थित नया एनआईसीयू क्रियान्वित होकर के जनता के हित में काम करने लगे।साथ में हरीओम पांडे मौजूद रहे।
Post a Comment