काशी विश्वनाथ धाम का भव्य और दिव्य स्वरूप - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

काशी विश्वनाथ धाम का भव्य और दिव्य स्वरूप

कानपुर, सचमुच हमारा देश बदल रहा हैआज का दिन भारत व हर भारतीय के लिए एक बहुत ही गौरवमयी दिन है, जब प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर उसे देश को समर्पित करेंगे।

मोदीजी ने सदियों से उपेक्षित सनातन संस्कृति के आस्था केंद्रों का गौरव व वैभव लौटाने का भागीरथ कार्य किया हैं, इसी उपलक्ष में भाजपा महिला मोर्चा कानपुर उत्तर की जिला अध्यक्ष  सरोज सिंह के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष  सुमन सक्सेना  के सौजन्य से अखिलेश्वर मंदिर ऊंचा पार्क में शिवालय की साफ-सफाई उनकी पूजा-अर्चना तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया  इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह  महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर जिला उपाध्यक्ष रंजीता पाठक , पूजा चतुर्वेदी गुंजन शर्मा वीना चित्रांशी, लवली सक्सेना शोभा शुक्ला प्रीति श्रीवास्तव एवं अन्य सभी बहने उपस्थित रहीं!



No comments