केंद्रीय एजेंसियों की यूपी में दस्तक भाजपा की खिसियाहट :शिब्बू - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

केंद्रीय एजेंसियों की यूपी में दस्तक भाजपा की खिसियाहट :शिब्बू


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय सचिव शिब्बू रज्जाकी ने प्रदेश की आवाम को नए वर्ष की शुभकामना दी।

राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद श्री रज्जाकी आजकल ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए है। पूर्व में समाजवादी सरकार के लोकहित के कामों को जनता के बीच बड़ी बेबाकी से रखने वाले शिब्बू ने आज भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होने कहा कि भाजपा की जमीन उत्तर प्रदेश से खिसक चुकी है जनता का बेरुखी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आजकल समाजवादी पार्टी के नेताओ पर इनकम टैक्स के लगातार छापे मारे जा रहे है।

उन्होने कहा इनकी हड़बड़ी तो जरा देखिए समाजवादियों को परेशान करने के चक्कर में खुद भाजपा के इत्र व्यापारी पर छापा डाल दिया और लगभग ढाई करोड़ की नगदी बरामद की गई। भाजपा के बहुतेरे नेता कहते नही थकते थे कि समाजवादी नेता के घर से इतनी बड़ी रकम मिली है। लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि ये तो सपा का नही है तो उसी खीझ को मिटाने के लिए आज कन्नौज के सपा एम एल सी पुष्प राज जैन पर आई टी का छापा मारा गया।

उन्होने कहा कि इसी द्वेष भावना के चलते समाज में भी भाजपा की सरकार ने भाईचारा समाप्त करने की पूरी कोशिश की। लेकिन अब जनता जान चुकी है कि इनकी नियत और नीति दोनों ही समाज के खिलाफ है।

उन्होने कहा कि आज प्रदेश की जानता अखिलेश यादव को देख रही है। जो जनता का जुड़ाव समाजवादी पार्टी की तरफ झुका है उससे भाजपा को जोर दार झटका लगा है जिससे इनके नेता भी अपना संतुलन खो बैठे है और आए दिन अनाप शनाप बयानबाजी करते रहते है।

अंत में श्री रज्जाकी ने सूबे की जनता के धैर्य को सराहा और सभी को नए वर्ष की शुभकामना दी।

No comments