सपा सरकार मे पांच बाहुबलियो के अलावा किसी का नही हुआ विकास - अमित शाह
सन्त कबीर नगर - इंडस्ट्रियल के प्रांगण मे " सोच ईमानदार , काम दमदार , फिर एक बार भाजपा सरकार " के क्रम मे जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष को आड़ो हाथ लिया कहा कि बुआ बबुआ की सरकारो ने प्रदेश मे अराजकता का माहौल पैदा कर दिया । जिसमे भूमाफिया , शिक्षा माफिया अराजक तत्वो का बोलबाला रहा । 2014 मे देश ने नरेन्द्र भाई मोदी के सानिंध्य मे भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी । जो सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास को जीतते हुए भय भूख भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे कार्य करती रही । उसी आधार 2017 मे प्रदेश मे पूर्ण रूप स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा ने सरकार बनायी पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के सानिंध्य मे पूरे प्रदेश मे भय भूख भ्रष्टाचार का सफाया करते हुए अपराधियो पर नकेल कसने का काम शुरू किया और अखिलेश यादव की सपा सरकार के विकास कार्य मे उभरे आजम खान , मुख्तार अंसारी , नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे लोगो को जमींदोज करने का काम किया ।आज मै सन्त कबीर नगर की धरती पर आकर अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझता हूं और इस धरती नमन करता हूं जहां के सूफी सन्त कबीर दास द्वारा सत्य अहिंसा और प्रेम का सन्देश दिया गया ।इसी धरती कोपीया स्थान से भगवान बुद्ध द्वारा राज्य श्री वस्त्र त्याग कर भगवा धारण किया था । 2014/2017/2019 का जिक्र करते कहा कि पूर्वाचल के लोगो ने भाजपा का परचम लहराते हुए पूर्ण रूप से अपना समर्थन दिया । यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सबके लिए घर, शौचालय, उज्ज्वला गैस, स्वास्थ्य सेवाओ को देकर अंतिम पायदान पर बैठे समाज के मजलूम लोगो तक पहुंचाया गया । यहां तक की कोरोना काल मे अन्न योजना के तहत दो वर्षो तक लोगो को मुफ्त राशन देने का किया जा रहा है । समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि कैसा समाजवाद जो कारसेवको पर गोलिया चलवायी और लाठियों से पिटवाया यहां तक कि उनके शवो को सरजू नदी मे फेकवा दिया गया । बुआ बबुआ कांग्रेस कुछ भी कर ले बहुत जल्द ही भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होगा । सपा सरकार मे पांच बाहुबलियो के अलावा न कोई विकास था न कोई कानून व्यवस्था था । इसी आधार पर पूर्वाचल की जनता से मेरी पुरजोर मांग है कि आगामी 2022 के चुनाव मे कमल के फूल पर बटन दबाते हुए योगी जी के सानिंध्य मे पुनः एक बार भाजपा की सरकार बनाये ।सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि हमे अपने पार्टी अपने नेता पर विश्वास करना चाहिए । सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सत्ता मे आयी बीजेपी सरकार ने जनता कि चिन्ता करते हुए विकास का कार्य किया है । इसी क्रम मे प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि जन विश्वास यात्रा बलिया से चलकर पहुंची है । आज की अपार भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि इस जन विश्वास यात्रा ने लोगो के विश्वास को जीता है । इसी क्रम मे सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कहा कि जिसने राम को लाया है उसको हम लायेगे , प्रदेश मे भगवा लहरायेगे ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह , जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव , सांसद प्रवीण निषाद , सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी , सांसद गोरखपुर रवि किशन , डां महेन्द्र सिंह पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्रा मंचासीन जो है साथ ही साथयुवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी राकेश मिश्रा भाजपा नेता अंकुर राज तिवारी समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे,
Post a Comment