लखनऊ नगर निगम हुआ मुस्तैद, की कई जगह सीलिंग की कार्यवाही
नगर निगम लखनऊ द्वारा कोविड-19 वायरस के नये वैरियन्ट बी-1.1.529 (ओमीक्रोन) के रोकथाम तथा वायरस को किसी भी दशा में शहर में फैलने से रोकने के लिए अग्रिम रूप से प्रयास प्रारम्भ कर दिये गये है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वायरस की रोकथाम के लिए नगर निगम लखनऊ के संबंधित अधिकारियों यथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अभियन्ता (सिविल), प्रभारी अधिकारी (आर.आर.), समस्त जोनल अधिकारी व समस्त नगर अभियन्ता व अन्य अधीनस्थ को आवश्यक निर्देश दिए गए।
1- समस्त शहर में विशेष सफाई व्यवस्था व सैनिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त फागिंग/चूना इत्यादि का प्रयोग कर शहर को स्वच्छ बनाया जाय।
2- वायरस के नये वैरियन्ट की रोकथाम हेतु गठित मोहल्ला निगरानी समिति (सर्विलासं टीम) को पूर्व से अधिक सुदृढ़ करते हुए पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिये गये। जोनल अधिकारियों को कहा गया है कि वह गठित मोहल्ला निगरानी समितियों के साथ बैठक कर पूर्व से अधिक सतर्कता बरतते हुए सक्रिय रूप से कार्य करें। किसी भी वायरस ग्रसित प्रकरण की जानकारी होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए निर्गत प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही करें। साथ ही निगरानी समिति अपने क्षेत्र में नये वायरस के संबंध में नागरिको को जागरुक करते हुए उसकी रोकथाम के उपायो का शत-प्रतिशत पालन कराये।
3- कोविड संकमित व्यक्तियों के घरों के अन्दर एक बार एवं घरों के बाहर दो बार सेनेटाइजेशन की कार्यवाही सम्बन्धित जोनल अधिकारी द्वारा दैनिक रूप से किए जाने के निर्देश दिये गये।
4- कोविड संकमित व्यक्तियों के घरों की बैरीकेटिंग एवं सीलिंग की कार्यवाही सम्बन्धित जोन के नगर अभियन्ता द्वारा किए जाने के निर्देश दिये गये।
5- कोविड संकमित व्यक्तियों के घर पर फलायर चस्पा कराने की कार्यवाही सम्बन्धित जोन के नगर अभियन्ता द्वारा किए जाने के निर्देश दिये गये।
6- कोविड संकमित व्यक्तियों के घरों के आस-पास व अस्पतालों के आस-पास बृहद रूप से
साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य सम्बन्धित जोनल अधिकारी द्वारा दैनिक रूप से कराये जाने के निर्देश दिये गये।
7- तीन मंजिल से ऊंचे भवनो में व उनके आस-पास दैनिक रूप से सेनेटाइजेशन का कार्य सम्बन्धित जोन के जोनल अधिकारी द्वारा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
8- पब्लिक एड्रेस सिस्टम, नगर निगम के कूड़ा वाहनों एवं इको ग्रीन की कूड़ा उठान हेतु योजित वाहनों पर लगे साउंड सिस्टम के माध्यम से कोविड के बचाव एवं रोकथाम हेतु अपनाये जाने वाले उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य जोनल अधिकारियों द्वारा किए जाने के निर्देश दिये गये।
9- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संकमित व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराये जाने पर अगले दिन अपराहन 02ः00 बजे तक सेनेटाइजेशन, बैरीकेटिंग, सीलिंग व फ्लायर इत्यादि की कार्यवाही करते हुए अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित जोन के जोनल अधिकारी व नगर अभियन्ता को दिये गये
Post a Comment