कोषागार लेखाकार अभ्यर्थियों ने किया विधानसभा का घेराव
लखनऊ। सहायक कोषागार लेखाकार भर्ती 2016 को पूरा करने की मांग को लेकर सैकड़ो अभ्यर्थियों ने विधानसभा का घेराव किया इस भर्ती का विज्ञापन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा 2016 में जारी किया गया जिसकी लिखित परीक्षा व साक्षात्कार पूरा हो चुका था इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार का परिवर्तन हुआ और सरकार बदलने के बाद पुनः साक्षात्कार कराया गया लेकिन उसके बाद अभी तक इसका अंतिम परिणाम नही जारी किया जा सका।
इसी मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया इन सभी अभ्यर्थियों की एक ही मांग है कि सहायक कोषागार लेखाकार भर्ती पूरी की जाए क्योंकि इसी भर्ती परीक्षा से अन्य 5 विभागों में लेखाकार की नियुक्ति हो चुकी है लेकिन कोषागार विभाग में सहायक लेखाकार के पदों पर अभी तक नियुक्ति नहीं की जा सकी हैं।
इन अभ्यर्थियों ने विधानसभा के सामने पुलिस प्रशासन ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया और गाड़ी में भरकर इको गार्डन छोड़ दिया ये सभी अभ्यर्थी कल भी बीजेपी कार्यालय का घेराव किए थे वहां भी प्रशासन ने लाठीचार्ज किया और बसों में भरकर इको गार्डन छोड़ दिया लगातार यह भर्ती गोरिल्ला युद्ध की भांति लखनऊ में कभी बीजेपी कार्यालय, कभी कोषागार निदेशालय, कभी विधानसभा, कभी मुख्यमंत्री आवास, जहां से आस लगती है वहां शांतिपूर्ण निवेदन करने जाते लेकिन प्रशासन इनको बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करके बसों में भरकर इकोगार्डेन भेज देता है।इनकी मांगे अभी तक न सुनी गई हैं ना किसी आलाकमान अधिकारी से सार्थक वार्ता हो पाई आज आंदोलन में उपस्थित रहे अभ्यर्थियों में अनुराग शुक्ला, तूफान सिंह, अनिल पांडे, शैलराज मिश्रा, धर्मराज पाल,देव सिंह, देवेंद्र कुमार व अन्य सैकड़ो अभ्यर्थी।
Post a Comment