ऑटोमोबाइल दुकान पर लगी आग, व्यापारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई
कानपुर,मध्यरात्रि को हसनपुर कल्याणपुर के निवासी अनिल कुशवाहा की जीटी रोड सिंह मार्केट स्थित कृष्णा ऑटोमोबाइल शॉप के गोदाम में भीषण आग लग गई आग में लाखों के माल के साथ साथ चार मोटरसाइकिल जो कि ग्राहकों के थी और रिपेयरिंग के लिए आई थी जलकर ध्वस्त हो गई इस अग्निकांड में अनिल कुशवाहा को लाखों के माल की क्षति हुई घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप पांडे ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर पीड़ित दुकानदार को आश्वासन दिया एवं सांत्वना दी कि हमारा संगठन हर हाल में आपके साथ है और आपकी मदद करेगा उसके बाद कल्याणपुर थाने पहुंचकर प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे ने बताया कि विगत 23 सालों से अनिल कुशवाहा इस मार्केट में एक ईमानदार मोटरसाइकिल मैकेनिक एवं दुकानदार के नाम से प्रसिद्ध है क्षेत्र के हजारों लोग उनके यहां अपनी मोटरसाइकिल का काम कराने आते हैं हम लोगों को इस घटना का बहुत दुख है और हम लोग हर हाल में अनिल कुशवाहा के साथ हैं रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने जाने वालों में से जिला मंत्री सूबेदार मेजर ओम सिंह भदौरिया पीयूष त्रिपाठी मनोज कलवानी टीटू भाटिया लकी वर्मा आशीष पांडेय राजन सविता मनोज कलवानी विजय सोनकर राजेस (रज्जी) आदि व्यापारी रहे
Post a Comment