कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की अवैध कमाई बन सकती है वायु सेना के लिये खतरा
कानपुर- राष्ट्र सुरक्षा का दम भर कर सत्ता में आई भाजपा सरकार में सरकारी कर्मचारी ही अपनी अवैध कमाई के कारण राष्ट्र की सुरक्षा में सेंध लगवा रहे हैं।कुछ ऐसा ही मामला है चकेरी एयरपोर्ट के करीब का जहां विकास प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारी अपनी अवैध कमाई के लिए बिल्डरों से सांठगांठ कर मानकों की धज्जियां उड़ाकर अवैध निर्माण करा रहे हैं,जो भविष्य में भारतीय वायु सेना की सुरक्षा में सेंध लगाने का कारण बन सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वाजिदपुर जाजमऊ में वायु सेना के एयरपोर्ट के करीब खाता संख्या 93 की आराजी संख्या 642 में
शामिक बिल्डर की अवैध बहुखंडी इमारत निर्माणाधीन है,जिसका विकास प्राधिकरण से ना तो नक्शा स्वीकृत है और ना ही यहां पर निर्माण के लिए प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त की गई है।इतना ही नहीं इस भूमि का अभी लैंड यूज़ भी विभाग से बदला नहीं गया है यह भूमि आज भी खेतिहर भूमि के रूप में दर्ज है,को शामिक बिल्डर विकास प्राधिकरण के अभियंता/अवर अभियंता की विशेष कृपा प्राप्त कर उक्त भूमि पर अवैध निर्माण करा रहा है।विदित हो कि एयरपोर्ट के करीब हो रहे निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के मानक अनुसार बिल्डिंग की ऊंचाई 40 फिट से अधिक ना होनी चाहिए जबकि यहां शामिक बिल्डर ने अभी तक 45 फीट ऊंचाई तक निर्माण करा लिया है। इतना ही नहीं शाम एक बिल्डर इसके बाद भी और ऊंचाई तक बिल्डिंग बनाने का मंसूबा तैयार कर रहा है जो भारतीय वायु सेना की सुरक्षा दृष्टि से आने वाले समय में हानिकारक साबित हो सकता है।
Post a Comment