स्कूली बच्चों के बीच बांटे गए गर्म कपड़े
बाराचट्टी, गया, बिहार।
मोहनपुर प्रखंड के बुमुआर स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिक्षिका रीना कुमारी के सौजन्य से स्कूली बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चें लाभान्वित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मोहनपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि इस कड़कड़ाती ठंड में गरीब व कमजोर परिवार से आए बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण सराहनीय कदम है, वे धन्यवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकों में प्रधानाध्यापक शशि रंजन पटेल के अलावे छवि प्रसाद, रंजू कुमारी, गीता कुमारी ,उच्च विद्यालय बुमुआर के प्रधानाध्यापक मोतीलाल बोदरा, सोमन हांसदा, रवि रंजन दुबे दिनेश ठाकुर समेत अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Post a Comment