स्वदेशी गिर नस्ल के गौपालक डॉ विपिन शुक्ल को प्रथम स्थान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कृषि भवन में जनपद स्तरीय किसान मेला, विचार गोष्ठी/प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री बहन नीलिमा कटियार ने किसानों को प्रोत्साहित किया।कृषि ,बागवानी,पशुपालन, मत्स्य,रेशम के क्षेत्र में प्रगतिशील किसानों को जिले में एवम ब्लाक में प्रथम को 7000रु ,द्वतीय को 5000 रु तृतीय को 3000 रु व कुछ किसानों को प्रोत्साहन राशि 2000रु एवम प्रशस्ति पत्र माननीय नीलिमा कटियार द्वारा देकर सम्मानित किया गया। गौपालन क्षेत्र में कलम एक स्वैछिक संस्था के सचिव डॉ विपिन शुक्ल को स्वदेशी गिर नस्ल की गायों के पालने के लिए गावों में जाकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया।डॉ विपिन शुक्ला कलम एक स्वैछिक संस्था के माध्यम से गांवों में देशी गायों को पालने के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी का कार्य लगातार करते रहते हैं।किसान सम्मान समारोह में जिले के उद्यान विभाग कृषि मत्स्य सी एस ए विश्व विद्यालय के वैज्ञानिक भी मौजूद रहे।
Post a Comment