राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन संविदा कर्मचारी संघ के आवाह्न पर उतरौला इकाई के स्वास्थ संविदा कर्मियों ने अपनी बात सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन दीया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन संविदा कर्मचारी संघ के आवाह्न पर उतरौला इकाई के स्वास्थ संविदा कर्मियों ने अपनी बात सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन दीया

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

 

बलरामपुर तहसील उतरौला स्वास्थ अधीक्षक डॉ चन्द्र प्रकाश सिंह को सौंपा।दिए गए पत्र में कहा है कि उ०प्र०राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन संघ की एक बैठक अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में सौहार्द पूर्ण माहौल में की गई और एक प्रस्ताव पारित कर संविदा स्वास्थ कर्मी के हित में चर्चा की गई। जिसमें नियमितीकरण/समायोजन व असृजित पदों का विभाग में सृजन,वेतन पालिसी एवं वेतन विसंगति, सातवां वेतन आयोग का लाभ व जाब सिक्योरिटी,रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानान्तरण, आउटसोर्स प्रक्रिया को समाप्त किए जाने सहित बीमा पालिसी का लाभ दिए जाने की मांग शामिल है।इस मौके पर स्वास्थ संविदा कर्मी डॉ हिना कौशल, डॉ शालिनी मिश्रा, डॉ नसीरुद्दीन, डॉ अमरेन्द्र,नीरज,योगिता, अंजलि, ममता देवी,सुमन,जानकी, कुसुम यादव, मनीष, प्रदीप, अभिषेक, राहुल, पूजा समेत तमाम संविदा कर्मी मौजूद रहे

No comments