आयुक्त ने किया मा० प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण
सरयू नहर परियोजना के लोकार्पण हेतु 11 दिसंबर को माननीय प्रधानमंत्री जी के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल हसुआडोल का स्थलीय निरीक्षण आयुक्त, देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव द्वारा किया गया। आयुक्त ने हेलीपैड, मंच, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के साथ कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों के संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया आयुक्त ने गोंडा, बलरामपुर तथा श्रावस्ती, बहराइच से आने वाले के लिए पार्किंग व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता विद्युत व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे
Post a Comment