75 वर्ष अमृत महोत्सव का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

75 वर्ष अमृत महोत्सव का आयोजन

कानपुर, स्वतंत्रता से पहले और बाद में मातृभूमि की सेवा में बलिदान हुए सपूतो व उनके परिवारो के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने के लिए स्वाधीनता के 75 में वर्ष अमृत महोत्सव का आयोजन कानपुर इस्टीट्यूट आफ टीचर्स एजूकेशन में शिक्षक शिक्षा संकाय के द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। वे जहाँ भी गए वहाँ की सभ्यता को नष्ट किया ,लभारत में जब तक राजनैतिक व आर्थिक लूट चलती रही जनमानस सहता रहा किंतु जब हमारी आस्था पर प्रहार हुआ तो सोया पराक्रम जाग उठा जिसने करो या मरो के नारे के साथ अंग्रेजो को भागने पर विवश कर दिया।विभागाध्यक्ष डा अशोक कुमार ने कहा कि अंग्रेजों के विघटनकारी नीतियों ने भारत के मंदिर जो तात्कालीन शिक्षा का केन्द्र होते थे। मठ उच्च शिक्षा का केन्द्र होते थे। जिन्हे अंग्रेजों ने स्थायी बन्दोबस्त कानून से नष्ट कर दिया । भूमि के आधार पर उपज टैक्स लगाया।विद्यालयों में बाइबिल की शिक्षा आवश्यक कर दी परन्तु भारतीयों के अदम्य साहस के सामने उन्हें घुटनेटेकने पड़े कार्यक्रम का संचालन प्रशान्त मिश्रा ने किया।मनोज श्रीवास्तव ,अंशुमन नीरजअ


वस्थी, कैलाश द्विवेदी, नारायण गौड, पुष्पलता, स्वीटी पाण्डेय,सीमा सिंह, अर्चना देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments