आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा ने 6 सूत्री मांगों को लेकर परेड स्थित राम आसरे पार्क में सभी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा ने 6 सूत्री मांगों को लेकर परेड स्थित राम आसरे पार्क में सभी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन

कानपुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा ने 6 सूत्री मांगों को लेकर परेड स्थित राम आसरे पार्क में सभी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की साथ ही साथ पदयात्रा कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। हीरावती जिलाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार अपना संभवत विधानसभा सत्र आयोजित कर अनुपूरक बजट पेश कर रही है तब सरकार के रवैया से धोखे चल झूठ व वादाखिलाफी के खिलाफ एसोसिएशन की लागू आंगनबाड़ी कर्मचारी पर देशव्यापी आंदोलन के क्रम में काले पहनकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रही हैं  एसोसिएशन प्रदेश सरकार को यह अवगत कराना चाहती है कि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान सरकार ने अपना कोई भी वादा घोषणा समझौता पूरा नहीं किया बेतहाशा महंगाई में आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय में एक पैसे की बढ़ोतरी नहीं की 7 जून 2018 को स्वयं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुई समझौते को तिल के बराबर भी लागू नहीं किया प्रोत्साहन भत्ता परफॉर्म मिस आधारित के नाम पर बहुत बड़ा धोखा किया कोविड-19 की महामारी में जान जोखिम में डालकर काम करने पर फ्रंटलाइन वर्कर का तमगा दिया। लेकिन इनाम में वर्षों से कार्यरत बुजुर्ग आंगनबाड़ी कर्मचारियों को बिना फंड पेंशन जबरन सेवा से बाहर कर दीया भुखमरी में बेहद अपमानित जीवन जीने को मजबूर है। जबरन थोपी गई कि आंगनबाड़ी कर्मचारी शोषण उत्पीड़न अपमान का एक दस्तावेज बन गई है। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले 2022 के चुनाव पर नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध बताएंगे। नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारी मांग है जबरन रिटायर आंगनबाड़ी कर्मचारियों को साथ सम्मानजनक जीने लायक मिशन तत्काल जारी की जाए 7 जून 2018 का समझौता लागू किया जाए प्रोत्साहन भत्ता नहीं मानदेय में नियमित बढ़ोतरी की जाए खाली पदों पर नई भर्ती प्रमोशन का समायोजन स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाए प्राथमिक स्कूलों के साथ जोड़ने समय अतिरिक्त वेतन भत्ते दिए जाएं प्राथमिक स्कूलों की भर्ती 15 दिन का शीतकालीन बा 45 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाए।
 प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष हीरावती, समाजसेवी सोनेलाल गौतम, अनुराधा वर्मा माया देवी अर्चना कमल सरिता श्रीवास्तव प्रभा पांडे रेखा शुक्ला रंजना शुक्ला शीला देवी गीता कश्यप मानव सिंह तारा देवी विवाह दीक्षित मौजूद रही।

No comments