डीएवी कॉलेज में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन
कानपुर, चित्रकला विभाग डी०ए-वी० कॉलेज कानपुर द्वारा आयोजित विभागीय कलाकरों की सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 16 दिसम्बर 2021 को डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप कला दीर्घा में हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य
अतिथि शकुमकुम स्वरूप तथा विशिष्ट अतिथि प्रो० अरूण कुमार दीक्षित प्राचार्य, डी०ए-वी० कॉलेज, कानपुर के द्वारा सम्पन्न हुआ।यह सामूहिक चित्र प्रदर्शनी चित्रकला विभाग के प्रसिद्ध शिक्षक एवं कलाकार डॉ० पूर्णिमा तिवारी,उपरोक्त सभी शिक्षक राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के प्रख्यात समकालीन चित्रकार हैं।आपने पेंन्सिल के माध्यम से शबीह चित्र बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। आपके जल रंग चित्रों में छाया प्रकाश का विशेष ध्यान रखा गया है। अध्यात्म व धर्म पर तूलिकाघात कर आपने समकालीन धार्मिक प्रवृति को दर्शाया है। आपके जलरंग चित्रों की जीवंतता आपकी श्रेष्ठता को दर्शाती है। आपके चित्र समीक्षावादी है। आपने सामाजिक समस्याओं पर तूलिकाघात किया है। प्रदर्शित चित्रों में करोना-19 वैश्विक महामारी से चिन्तित हो कर दो चित्र बनायें है। जिनमें मानव को असहाय रूप को दर्शाया गया है। आपके चित्र बहुरंगे होने के पश्चात् भी करूणा का संदेश देने में सफल रहें है।डॉ दीप्ति सक्सेना लोक चित्रकार के रूप में प्रतिष्ठित है। आप लोकाकारों को लोक चित्रों में संयोजित करती है। आपने लोक चित्रों के माध्यम से सामाजिक-धार्मिक एकता को प्रदर्शित करती है। आपके लोक आकारों में ज्यामितीय प्रभाव है। इन चित्रों के माध्यम से आप पुरातन रीति रिवाजों को संजोने का कार्य कर रही है।इस प्रदर्शनी की सार्थकता के सम्बन्ध में मुख्य अतिथि ने अपने विचार रखे। प्राचार्य जी ने समकालीन स्थितियों से कलाकार की रचनात्मक क्षमता के योगदान पर सुनील सक्सेना अपने वक्तव्य व्यक्त किए। इस प्रदर्शनी में मुख्यरूप से डॉ० अभय द्विवेदी, डॉ० अ श्रीवास्तव, डॉ० रजत श्रीवास्तव, डॉ० सुधीर श्रीवास्तव, डॉ० अवधेश सिंह, रिचा सिंह, अचला सक्सेना आदि उपस्थिति रहें।
Post a Comment