छपिया छितौना निवासी प्रोफेसर शहीर अख्तर ने एशिया में टाप-50 में बनाई जगह क्षेत्र में खुशी की लहर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

छपिया छितौना निवासी प्रोफेसर शहीर अख्तर ने एशिया में टाप-50 में बनाई जगह क्षेत्र में खुशी की लहर

रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर



सेमरियावां(संतकबीरनगर)।   विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव छपिया छितौना निवासी प्रोफेसर शहीर अख्तर वर्तमान में दक्षिण कोरिया के जेनेबक नेशनल यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। इन्हें विश्वविख्यात इंटरनेशनल सोलर एनर्जी सोसायटी आईएस ईएस की मेम्बरशिप भी मिली हुई है। प्रोफेसर शहीर अख्तर पुत्र जमील अख्तर निवासी छपिया छितौना ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत की बदौलत ईईटी सीआरएस के रिसर्च विंग फार एक्सीलेंस इन प्रोफेशनल एजुकेशन में एशियाज़ टाप-50 में जगह बनाकर तप्पा उजियार का नाम रोशन किया है। 

प्रोफेसर शहीर अख्तर के पिता जमील अख्तर गोरखपुर में बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर रह चुके हैं। प्राथमिक शिक्षा, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट तथा ग्रेजुएशन की शिक्षा गोरखपुर में ग्रहण की। जबकि उच्च शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से पूरी की। इनकी इस बड़ी उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव छपिया छितौना में खुशी का माहौल है। इनकी इस सफलता पर जमाल अख्तर, जावेद अख्तर, मास्टर शोएब अख्तर, सुहेल अख्तर, मास्टर अबूजफर, नफीस अहमद, जफीर करखी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुहम्मद नज़ीर, मुहम्मद अहमद, अनवार अहमद, एहतेशाम चौधरी, अतहरूल बारी,  शोएब अहमद नदवी, अब्दुल अजीम, मुहम्मद अहमद, जलालुद्दीन कुरैशी, अबू नंबर, मुहम्मद परवेज अख्तर, मुहम्मद अदनान, मसरूर अहमद, मनौव्वर हुसेन, महेंद्र श्रीवास्तव, नूर आलम सिद्दीकी, तरीकत हुसैन सिद्दीकी, नफीस सिद्दीकी, अरशद चौधरी, मुहम्मद अकरम नज़ीर, अतीक अहमद आदि ने मुबारकबाद दी है।

No comments